Loading

भिवानी।

गांव चांग स्थित आईडियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा साथ ही कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों ने  एक्ट भी प्रस्तुत किया। इससे पूर्व स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य सोमप्रकाश, सुनील रहेजा, हरीश रहेजा, स्कूल निदेशक अशोक मुंजाल व प्राचार्य नवीन पारिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सिमरन, अंशुल, पावनी, उर्वशी, स्नेहा, नमृता, सुहानी व हर्षिता आदि छात्राओं ने अपने एसीटी के द्वारा प्रस्तुत किया कि हमारे देश के वीर जवान अपनी भारत माता की रक्षा के लिए जान की कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटते। इससे सभी छात्र-छात्राओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिली। इसके साथ ही विद्यालय के चारों सदनों जिनमें अमृत सदन से शगुन व हेमा, बयार सदन से गीता व विशिता, अनूत सदन से नितिन व अव्य, धरा सदन से कनिका व स्वाति ने  वर्किंग मॉडल तैयार किए तथा उन मॉडलों से संबंधित जानकारी भी दी।

इन्ही बच्चों से कुछ प्रश्र किए गए जिनका छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्सुकता से जवाब दिया। सभी बच्चों को स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। स्कूल प्राचार्य नवीन पारिक ने बच्चों को समझाया कि हमें हर तरह के स्कूली कार्यक्रमों ने बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। स्कूल निदेशक अशोक मुंजाल ने बच्चों को देशभक्ति के बारे में अवगत कराया व अपने काम को समय पर पूरा करने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रदीप नाथ, राकेश ग्रेवाल, सतीश बंसल, वीरेन्द्र तंवर, मुकेश कुमार, विक्रम, कार्तिक, कपिल, अनुराधा, पूनम, चारू, शगुन, राखी, विक्की, ज्योति, कंचन, नीतू यादव समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *