Loading

भिवानी।

बवानीखेडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल ने अपने चुनावी दौरे के दौरान गांव प्रेमनगर में चल रहे धरने पर पहुंचकर ग्रामवासियों की मांगों बारे  जानकारी ली। धरने की अध्यक्षता कर रहे ग्रामीण सुखबीर सिंह उर्फ कोकी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल को बताया कि गांव प्रेमनगर ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 131 एकड जमीन फ्री हरियाणा सरकार को दी थी, परंतु इतना करने के बाद भी ग्राम प्रेमनगर को इसके बदले कुछ नहीं दिया गया। यहां तक कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव के लिए जो घोषणाएं की थी, उनमें से कोई भी पूरी नहीं हुई।

धरना समिति के सदस्य एवं सरपंच राजेश कुमार ने गांव की तरफ से एक ज्ञापन कांग्रेस प्रत्याशी को  सौंपतें हुए बताया कि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में नौकरियों में प्रेमनगर के युवाओं को 10 प्रतिशत  आरक्षण  देने, विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित की गई गलत दीवार हटाने, फालतू अधिग्रहण की गई जमीन गांव को वापस करने, विश्वविद्यालय में सैर करने के लिए प्रवेश की पाबंदी हटाने आदि ग्रामवासियों की मुख्य मांगें है और इन मांगों को लेकर सभी ग्रामीण पिछले चार वर्षो से धरनारत है। इस पर कांग्रेस  प्रत्याशी प्रदीप नरवाल ने ग्रामवासियों की सभी मांगों को जायज बताते हुए धरने का समर्थन किया और  धरना स्थल पर मौजूद  सैकडों ग्रामवासियों को कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर सभी मांगों को पूरा करने का ठोस आश्वासन दिया। इस अवसर पर हल्का बवानीखेडा के कांग्रेस नेता दीपेश सारसर, शिवकुमार चांगिया, रेणूबाला, सुमन कुंगड, विजय जताई, रघुबीर सिंह रंगा, एडवोकेट ब्रह्मानंद आदि उपस्थित  रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *