Loading

भिवानी ।
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर आज डा अम्बेडकर कालोनी स्थित गुरू रविदास धर्मशाला में एक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सभा में डा अम्बेडकर फ्री डिजिटल लाइब्रेरी के बच्चों ने बाबा साहेब के संघर्ष पर प्रकाश डाला वहीं बुजुर्ग कर्ण सिंह,सुबे सिंह मेहरा,पवन डेहनीवाल,संतलाल फौजी, संत कुमार,पंजाब सिंह, मुंशी राम,रघुबीर चिड़िया,अजित फौजी, सुरजभान पूर्व प्रधान संतलाल,दारा सिंह गर्वा आदि ने संविधान निर्माण के दौरान बाबा साहेब के संघर्ष और संविधान की विशेषता के बारे में बताया। इस मौक पर शहीद-ए-आजम वीर ऊधम सिंह प्रदेश महासभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राजू मेहरा ने कहा की भारत देश का संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। बाबा साहेब ने सभी वर्गों के लिए उच्च नितियां और कानून बनाकर देश को आगे ले जाने का महान कार्य किया था। आज जो भी सुख सुविधा मिल रही है वह सब बाबा साहेब की देन है।
इस मौके पर पवन डेहनीवाल, संतलाल फौजी, संत कुमार, पंजाब सिंह,मुंशी राम, रघुबीर चिड़िया ,अजित फौजी सुरजभान पूर्व प्रधान,सुबे सिंह मेहरा,संतलाल रैयया,दारा सिंह गर्वा, अमरजीत मेहरा,अंकित ,निधी,रिंकू पूणिया, नरेश प्रजापति, सुरेश मेहरा,सपन छाछिया,सरोज जाखड़,पूनम देवी, गुड्डी देवी, साहिल बुगालिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।