भिवानी।
गांव चांग सूर्या लाइब्रेरी के बच्चों ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का विशेष शो शुक्रवार को भिवानी स्थित सनसिटी माॅल में देखा, इस शाॅ का आयोजन सूर्या युथ बिग्रेड चांग की तरफ से किया गया था।
जिसमें करीब 70 लाइब्रेरी के बच्चों ने फिल्म देखी। गुरूग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में अधिकारी के तौर पर कार्यरत सूर्या प्रताप ने कहा कि लाईब्रेरी के बच्चों को फिल्म दिखाने का उद्देश्य न केवल मनोरंजन था, बल्कि समावेशिता को बढ़ावा देना और बच्चों की क्षमताओं को समाज के सामने लाना भी था। फिल्म के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि सूर्या युथ बिग्रेड का प्रयास है कि 36 बिरादरी के बच्चे निःशुल्क पढ़कर अपने सपनों को साकार करे, इसके लिए गांव चांग में करीब एक करोड़ की लागत से बच्चों के लाईब्रेरी बनवाई गई है। जिसमें चांग व आस-पास के कई बच्चें निःशुल्क पढ़ाई कर रहे है। बच्चों के सपने साकार करने में सूर्या युथ बिग्र्रेड हमेशा उनके साथ खड़ा है।
लगातार चैथी बार बच्चों ने देखी फिल्म
बिग्रेड प्रधान मुकेश परमार ने बताया कि गांव चांग स्थित सूर्या बिग्रेड लाइब्रेरी के बच्चों ने लगातार चैथी बार थियेटर में फिल्म देखाी है।
इससे पहले बच्चों ने 2 बार गुरूगाम के थियेटर में व 2 बार भिवानी के सनसिटी सिनेमा में अन्य मोटिवेशनल फिल्म देखी है। अब तक करीब 500 बच्चें फिल्म देख चुके है।