भिवानी, अभय ग्रेवाल
बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों का बड़ा एक्शन 6 कर्मचारी सस्पेंडए लापरवाही बरतने के आरोप में किए सस्पेंड। गौरतलब होगा कि 15 अगस्त को गांव चांग निवासी दीपक अपनी भैंसो को पानी पिलाने के लिए बिजली घर के नजदीक जोहड़ पर गया था।
इस दौरान वहा पर बिजली का तार टूटा हुआ था जिसकी चपेट में आने से दीपक की दर्दनाक मौत हो गई थी। दीपक के परिजनों ने बिजली विभाग से लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इसके आलावा दीपक के परिजनों से बिजली विभाग से आर्थिक सहायता की मांग उठाई गई थी। एक्सईन ने मौके पर पहुंचकर दीपक के परिजनों को समझाया था। और दीपक के परिजनों को पांच लाख आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था।
एक्सईन ने सोमवार को दीपक के घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया व दिए गए आश्वासन के अनुसार परिजनों को पांच लाख रूपये का चौक सौंपा। उन्होने कहा कि इस दुख की घड़ी में बिजली विभाग दीपक के परिवार के साथ है।
ये कर्मचार हुए सस्पेंड
बिजली विभाग के फोरमैन आशीष हरीराम एसएसए एसएसए जगबीरए विनोद एएसएसए सतपाल लाईनमैन सतीष लाईनमैन इसके अलावा एचकेआरएन के कर्मचारी पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा गया है।