Loading

भिवानी, अभय ग्रेवाल।

गुड़गांव की मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत चांग निवासी सूर्या प्रताप ने समाजसेवा के साथ अब तक करीब 5 हजार लोगों को निः शुल्क यात्रा करवाकर रिकार्ड अपने नाम किया है। इंडिया की सबसे बड़ी और निःशुल्क तीर्थ यात्रा 25 अक्टूबर को पांचवी यात्रा उज्जैन महाकाल के लिए रवाना होगी, इसके लिए उन्होंने 100 बुजुर्गो के लिए हवाई जहाज में टिकटे बुक करवा दी गई है।

इसके आलावा करीब 14 एसी बसे भी यात्रा में यात्रियों को उज्जैनल महाकाल के दर्शन के लिए रवाना होंगी। यात्रा को सफल बनाने के लिए सूर्या युथ बिग्रेड के प्रधान मुकेश परमार के नेतृत्व में वालियंटर ने अपनी जिम्मेवारी संभाल ली है। सूर्या प्रताप पिछले कई वर्षो से 36 बिरादरी के भाईचारे को साथ लेकर समाजिक कार्य कर रहे है। सूर्या प्रताप ये सभी कार्य सामाजिक संगठन सूर्या युथ बिग्रेड के नेतृत्व में कर रहे है। उनका यही कहना है कि भगवान ने इस सेवा के लिए उन्हें चुना है और वह यही चाहते हैं कि कोई भी जात-पात के नाम पर भेदभाव ना करें और एक साथ होकर एक ही थाली में खाना खाएं।
1 करोड़ से बनवाई लाईब्रेरी
हॉल ही में सूर्या प्रताप ने गांव चांग में करीब 1 करोड़ की लागत से गांव चांग में युवाओं व बेटियों के लिए निःशुल्क लाईब्रेरी गांव को सौपी है। इस लाईब्रेरी में करीब 70 बच्चें एक साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे है। स्पेशल कोंचिग के लिए गुड़गाव व दिल्ली से अध्यापक हर सप्ताह लाईब्रेरी में कक्षाए लगाते है।
5 हजार लोगों को करवाई निःशुल्क यात्रा
सूर्या प्रताप ने सूर्या युथ बिग्रेड के नेतृत्व में अब तक करीब 5 हजार बुजुर्गो को धार्मिक यात्रा करवा चुके है। उज्जैन यात्रा के बाद करीब 6 हजार से ज्यादा बुजुर्गो को धार्मिक यात्रा करवा देंगे। जिसमें सबसे पहले हरिद्वार, मथूरा-वृदावन, बालाजी , खाटूष्याम जी व अयोध्या यात्रा शामिल है। धार्मिक यात्राएं करवा कर सूर्य प्रताप जहां लोगों के लिए इंसानियत की मिसाल कायम कर रहे हैं तो वही वह दूसरी तरफ 36 बिरादरी को एक करने का संकल्प भी साथ लेकर चल रहे हैं। उनके द्वारा करवाई जा रही धार्मिक यात्रा में कोई विशेष जाति को नहीं बल्कि 36 बिरादरी को निशुल्क यात्रा करवाई जा रही है। वही सूर्या युथ बिग्रेड प्रधान मुकेश परमार के नेतृत्व में सूर्या युथ बिग्रेड चांग व अपने आस-पास क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाता हुआ आगे बढ़ रहा है। बिग्रेड द्वारा होने वाले छोट या बड़े कार्यक्रम में मुकेश परमार द्वारा 36 बिरादरी के भाईचारे में निमन्त्रण दिया जाता है।
23 अक्टूबर को सूर्या निवास पर बनेंगे बस पास
सूर्या युथ बिग्रेड प्रधान मुकेश परमार ने बताया कि बस से उज्जैन जाने वाले यात्रियों के पास 23 अक्टूबर सुबह सूर्या निवास पर बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पास बनवाने के लिए आधार कार्ड की फोटो काॅपी व दो फोटो अनिवार्य है।