Loading

भिवानी ।

गांव तिगड़ाना स्थित बाबा परमहंस लटाधारी मंदिर परिसर में वार्षिक उत्सव के पहले दिन बुधवार को यज्ञ एवम भंडारे का आयोजन किया गया। दूर दराज से आए संतगणों व श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की आशीर्वाद लिया। मेला उत्सव का शुभारंभ दरबार पूजा के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर कांग्रेसी वरिष्ठ नेता संदीप सिंह व गुरूग्राम से पहुंचे सुर्या प्रताप चांग ने कहा कि बाबा परमहंस लटाधारी की देशभर में मान्यता है। गांव के लोग चाहे विदेश में रहते हों लेकिन वे आज के दिन बाबा के दरबार को याद करते हैं और उनकी पूजा भी करते हैं।

उन्होंने कहा कि बाबा परमहंस का आशीर्वाद सभी पर बना रहता है। सुर्या ने कहा कि इस प्रकार के उत्सव हमें भाईचारे, सद्भावना और धार्मिकता से जोड़ते हैं। यहां देश भर में रहने वाले लोग दरबार में आते हैं और बाबा के दरबार मे मस्तक नवाते हैं। बाबा उनके मन की कामना को पूर्ण करता है। इस प्रकार के उत्सव हमें भाईचारे, सद्भावना और धार्मिकता से जोड़ते हैं। इस दौरान अनिल तिगड़ाना, बिट्टू पहलवान तिगड़ाना , मुकेष परमार चांग, एडवोकेट सोनू, अजीत, संदीप चांग, विजय, बांबर, जगन्नाथ चांग, रोहत मलिक, सुनील अमरपाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *