Loading

भिवानी।      

78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर न्यायालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने समारोह में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों अधिवक्ताओं व गणमान्य नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
सेशन जज देशराज चालिया ने कहा कि भारत को आजादी यूं ही नहीं मिली इसके लिए हमारे वीर क्रांतिकारियों ने अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होने कहा कि हमें भाषाए क्षेत्रए धर्म और जाति के भेदभाव को मिटाकर अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए और हमारे सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों को भी याद रखना होगा। हमें संकल्प लेना होगा कि हम एक ऐसे सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगेए जिसका सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था।


उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को देश के गौरवमयी इतिहास के बारे में अवगत करवाना जरूरी है। इतिहास से हमें अपनी वीरता व महान विरासत का पता चलता है। इसके साथ युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कारों का भरना भी जरूरी है। संस्कारवान व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत पर गर्व होना चाहिए।
समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र. छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। सेशन जज श्री चालिया ने मनमोहक प्रस्तुति पर छात्र.छात्राओं सहित जिला न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर अजमेर सिंह ग्रेवाल, न्यायिक अधिकारीगण बार एसोसिएशन सदस्य कोर्ट स्टाफ डीएलएस स्टाफए पैनल एडवोकेट सहित पैरालेगल वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *