Loading

भिवानी।

बवानीखेड़ा में नव भारत फर्टिलाईजर्स कंपनी की टीम द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी की टीम सौरभ कुषवाहा, मंदीप जांगड़ा व अतुल तंवर द्वारा किसानों को जैविक खेती से होने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्व बताया गया। कृषि सलाहकार सौरभ कुषवाहा ने बताया कि किसान रासायनिक खादों व कीटनाषकों का अत्याधिक प्रयोग करके अपनी उपजाउ जमीन को बंजर बना रहे है।

और इंसान व पषुओं को बीमारियों की तरफ धकेलते जा रहे है। टीम मैनेजर मंदीप जांगड़ा ने बताया कि किसान भाई सुप्रीम माइक्रोराइज वी गोल्ड सीएमस व्रजा जैसे जैविक उत्पादों का उपयोग करके अच्छा उत्पादन ले सकते है, और जमीन की उर्वरा षक्ति को भी बढ़ा सकते है। इस मौके पर गांव के जागरूक किसान सुनील, कुलदीप, नरेन्द्र, सुभाष, राजेन्द्र, रतन सिंह सहित कई किसान मौजूद थे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/clickindianews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *